Today, 30 Jan, we organized Shahid Diwas at LNC T Word School.

शहीद – दिवस 🌷🌷
आज, दिनांक 30/01/24, एल एन सी टी वर्ड स्कूल में हमने शहीद दिवस का आयोजन किया। यह एक ऐतिहासिक दिन है, जब हम सभी मिलकर महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस अद्भुत उत्सव की शुरुआत हुई प्रिय प्रधानाचार्य श्री चैतन्य सक्सेना जी के साथ, जिन्होंने महात्मा गांधी जी के बलिदान को याद करते हुए हमारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही, हमारे छात्र-छात्राएं ने भाषण और कविताओं के माध्यम से सभी भारतीय शहीद जवानों को याद किया और उनके साहस और बलिदान को सलामी दी।
“भारत मां के लाल, तूने फर्ज अपना अदा किया,
जान हथेली पर लेकर, दुश्मन का चीर सीना दिया।
देश को ये कर्ज देकर, गहरी नींद सो गए,
फिर से वीर भारत मां की शहीद हो गए।”
आइए, हम सभी मिलकर इन महान आत्माओं को समर्पित करें और उनके साहसी पराक्रम की याद में एक सशक्त भारत की दिशा में प्रतिबद्ध हों।
जय हिंद, जय भारत! 🙏🙏
शहीददिवस, जयहिंद, जयभार,
LNCTWorldSchool, education, school

Leave a Comment