Kanya Bhojan on Ashtami Tithi in LNCT World School
एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल में अष्टमी तिथि में कन्या भोजन का आयोजन और श्रीमती पूजाश्री चौकसे मैडम द्वारा प्रसाद वितरण वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥ एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल में हर वर्ष अष्टमी तिथि का उत्सव एक विशेष रूप से मनाया गया। इस उत्सव में कन्या भोजन का आयोजन भी किया गया। इस उत्सव के दौरान, मैडम ने न केवल छात्रों को सम्मानित किया है, बल्कि उन्होंने उन्हें धार्मिकता और संस्कृति के महत्व को भी समझाया है। इसके बाद, उन्हें विशेष भोजन की प्रसाद के रूप में सर्व किया गया।